कंप्यूटर क्या हैं ? (What is Computer)
कम्प्यूटर एक डिवाइस है जिसमे हम जो भी इनपुट डालते है तो कंप्यूटर उस पर काम करके सूचनाए हमे देता है
कंप्यूटर के भाग
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
हार्डवेयर -कम्प्यूटर के वह भाग जिनको हम देख सकते है और टच कर सकते है
जैसे कीबोर्ड , माउस , प्रिंटर, मॉनिटर
सॉफ्टवेयर -कंप्यूटर का वह भाग जिनको हम ना देख सकते है न टच कर सकते है है
जैसे मिक्रोसॉफ़्ट वर्ड , एक्सेल
इतिहास कंप्यूटर का
पहली पीढ़ी के कंप्यूटर - 1940 -1956
- VACUME TUBE
- SIZE में बड़े थे
- HEAT की समस्या
- Example-UNIVAC , ENIAC
द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटर -1964 -1971
- TRANSISTER
- साइज में थोड़े छोटे , FASTER
- कम HEAT की समस्या
- Example- COBOL , F ORTRAN
तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर - 1965 -1971
- Integrated Circuit
- Example- ICL 2903, ICL 1900, UNIVAC 1108 और System 1360
चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर - 1971 -1985
- आकार बहुत ही छोटा
- कीमत कम
- नेटवर्क का विकास कम
पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर --1985 - अभी तक
- मॉडलों-डेस्क टॉप (Desk Top), लैप टॉप (Lap Top), पाम टॉप (Palm Top) का विकास
- Internet
- Multimedia,Sound, Graphics
Computer Memory के विभिन्न प्रकार
- Cache Memory
- Primary Memory
- Secondary Memory
1. Cache Memory क्या होती हैं?
- यह मैमोरी बहुत ही तेज होती हैं.
- Cache Memory CPU और Main Memory के बीच स्थित होती हैं
- Cache Memory में इन डाटा और निर्देशों को Operating System द्वारा भेजा जाता हैंजिन्हे फिर CPU द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं. इस मैमोरी की Store Capacity Limited होती हैं
- Cache Memory प्राथमिक स्मृति से तेज होती हैं.
2. Primary Memory (प्राथमिक मैमोरी) क्या होती हैं?
- Primary Memory को मुख्य मैमोरी (Main Memory) और अस्थायी मैमोरी (Volatile Memory) भी कहा जाता हैं
- यह मैमोरी CPU का भाग होती हैं. जहाँ से CPU डाटा और निर्देश प्राप्त करता हैं
- Computer Shut Down होने पर भी सारा डाटा डिलिट हो जाता हैं.
प्राथमिक मैमोरी के प्रकार
--RAM Random Access Memory--
- Main Memory और प्राथमिक मेमोरी भी कहते हैं
- RAM एक Volatile Memory होती हैं.
- इसके बिना कम्प्युटर अपना काम नही कर सकता हैं.
- RAM मंहगी होती हैं.
- Store Data हमेशा के लिए स्टोर नही रहता है.
- Computer Shut Down होने पर RAM का सारा डाटा स्वत: डिलित हो जाता हैं.
--ROM Read Only Memory--
- डाटा केवल Read किया जा सकता हैं. इसमे नया डाटा जोड नही सकते हैं
- ROM एक Non-Volatile Memory होती हैं
- ROM एक स्थायी मेमोरी होती हैं.
- RAM की तुलना में सस्ती होती हैं.
- केवल Readable होती हैं.
0 Comments